Lord Shiva Love Story in Hindi With Images
Lord Shiva Love Story in Hindi With Images: भगवान शिव को ब्रह्मांड के तीन लोकों की सर्वोच्च शक्तियों में से एक माना जाता है। महा शिवरात्रि का दिन भगवान शिव को बहुत प्रिय है। उनकी श्रद्धा में मनाया जाने वाला महा शिवरात्रि भारत में हिंदुओं का सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार है।
- Lord Shiva Love Story in Hindi With Images
- Shiva Parvati Images Devon ke Dev Mahadev
- Lord Shiva Love Story in Hindi to Read
- Shiva Parvati Romantic Images
- Know Marriage Story of Lord Shiva and Parvati in hindi to Read
- Shiv Parvati Pics
- Shiva Parvati Images HD
- God Shiva Parvati Photos
- Shiv Parvati and Ganesha Images
- Beautiful Pictures of Lord Shiva and Parvati
- Shiva Parvati Love Image
- Lord Shiva and Sati Stories – Marriage Of Shiva and Sati
Shiva Parvati Images Devon ke Dev Mahadev
भारत में इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है? महा शिवरात्रि, जो कि माघ महीने के 13 वें दिन या फाल्गुन या कृष्ण पक्ष की 14 वीं रात को मनाई जाती है।महा शिवरात्रि का दिन वह शिव पार्वती के विवाह का प्रतीक है। हिंदुओं की कई मान्यताएं महा शिवरात्रि के उत्सव से जुड़ी हैं।
Lord Shiva Love Story in Hindi to Read
महाशिवरात्रि आने को है। तो क्यों ना आज हम आपको महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की कहानी को आपको अवगत कराते हैं।माता पार्वती प्रजापति दक्ष की सबसे छोटी और प्रिय पुत्री थी। जो कि बचपन से ही महादेव की भक्ति और उनसे प्रेम करती थी। और वह भगवान शिव से विवाह करने की इच्छुक भी थी।
Shiva Parvati Romantic Images
और उधर महादेव अपने कैलाश पर्वत पर बषम में रमे तप करते रहते थे। किंतु जब महादेव के गणों को इस बात का पता चला कि पार्वती माता महादेव से प्रेम करती हैं। तो वह भी महादेव और माता पार्वती के एक साथ करने में लग गए।
तभी देवताओं ने कन्दर्प को पार्वती की मध के लिए भेजा पर महादेव ने उन्हें अपनी तीसरी आंख से भस्म कर दिया।
Know Marriage Story of Lord Shiva and Parvati in hindi to Read
लेकिन माता पार्वती ने तो ठान ही लिया था। कि मैं विवाह करूंगी तो सिर्फ उस महादेव बैरागी से ही तभी माता पार्वती ने शिव को अपना पति बनाने के लिए बहुत कठोर तपस्या शुरू कर दी। तभी पार्वती माता की इस कठोर तपस्या से चारों ओर हाहाकार मच गया। बड़े-बड़े पर्वतों की नींव भी डगमगाने लगी।
Shiv Parvati Pics
तभी यह देखकर महादेव ने अपनी आंखें खोली और माता पार्वती से आव्हान किया कि वह किसी सुंदर राजकुमार से विवाह करें और महादेव ने यह भी कहा कि देवी तुम महलों में रहने वाली एक कोमल सामान कन्या हो जिसका किसी वैरागी तपस्वी के साथ रहना आसान नहीं होगा।
Shiva Parvati Images HD
भगवान शिव की ऐसी बातें सुनकर माता पार्वती ने कहा कि देव मैं प्रेम भी आपसे करती हूं और मैं विवाह भी आपसे ही करूंगी और मैंने यह निर्णय भी ले लिया है कि मैं पति के रूप में सिर्फ आपको ही स्वीकार करूंगी देवी पार्वती के ऐसे जिद्दी वचन सुनकर महादेव पिघल गए और माता पार्वती से विवाह करने के लिए तैयार हो गए भगवान शिव को माता पार्वती की हटी भाव देखकर ऐसा लगा कि पार्वती उन्हीं की तरह हटी है
God Shiva Parvati Photos
इसलिए यह बंधन, जोड़ी आने वाले समय सभी व्यक्ति को नारी शक्ति का प्रमाण देगी। अब शादी की तैयारी जैसे जोरों शोरों से धूमधाम से शुरू हो गई लेकिन समस्या यह थी कि कहां महादेव पर्वत पर रहने वाले तपस्वी जिनका कोई परिवार नहीं था लेकिन मान्यता यह है कि एक वर अपने परिवार के साथ जाकर वधू का हाथ मांगना पड़ता है लेकिन महादेव तो अपना परिवार गण को ही मानते थे।
Shiv Parvati and Ganesha Images
अब महादेव ने भूत प्रेत और गण को अपने साथ ले जाने का निर्णय किया और वह चल भी दिए पर भगवान शिव तो वैरागी थे उन्हें क्या पता के विवाह में किस तरह से वस्त्र धारण करने पड़ते हैं तो उनके डाकिनीओ और चुड़ैलों और गण ने मिलकर महादेव को भस्म से सजा दिया और हड्डियों की माला गले में डाल दी जब अनोखी भगवान शिव की बारात माता पार्वती के द्वार पहुंची सभी देवता और माता पार्वती के परिवार वाले महादेव के इस रूप को देखकर हैरान हो गए और उनसे डर कर वहां पर उपस्थित सभी स्त्रियां भागने लगी ऐसा रूप देखकर महादेव का माता पार्वती के पिता प्रजापति दक्ष अपनी पुत्री का हाथ भगवान शिव को देने से मना कर देते हैं।
Beautiful Pictures of Lord Shiva and Parvati
तभी माता पार्वती ने महादेव से प्रार्थना की देव आप अपना यह रूप बदल लीजिए और आपको यहां इस रूप में नहीं आना चाहिए था तभी महादेव कहने लगे कि देवी मेरा यह वही रूप है जिसमे मैं हमेशा रहता हूं तो तुमे तो मुझे इस रूप में ही स्वीकारना चाहिए तभी माता पार्वती बोली कि महादेव मुझे तो आपका यह रूप जान से भी अति प्रिय है पर हमारे परिवार और हमारे यहां उपस्थित सभी स्त्री पुरुष के लिए तो आप अपना यह बेस बदल सकते हैं
Shiva Parvati Love Image
माता पार्वती के ऐसी बातों को सुनकर भगवान शिव ने सभी देवताओं को कहा कि वह उन्हें तैयार करें और जब देवता महादेव को तैयार कर देते हैं जिस रूप को देखकर वहां पर उपस्थित सभी भगवान शिव के रूप के मुंह में डूब जाते हैं जब माता पार्वती ने भगवान शिव के इस दिव्य रूप को देखती हैं। और प्रसन्न होकर महादेव को अपने पति के रूप में स्वीकार की हैं और विवाह समारोह आगे बढ़ाया जाता है। माता पार्वती ने शिव को और शिव ने माता पार्वती को जय माला डाली और यह अनोखा विवाह संपन्न हुआ। और इस दिन को ही शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।
Lord Shiva and Sati Stories – Marriage Of Shiva and Sati
Also Watch: Best Girls Attitude Images for WhatsApp
Thanks For Visit
God Bless You
Must Watch: Beautiful Love Images For Facebook DP & WhatsApp Profile Pic
Short Radha Krishna Love Story In Hindi | राधा कृष्ण की प्रेम कहानी
Lord Shiva Love Story in Hindi With Photos
Leave a Comment